Arvind Kejriwal: रामलीला मैदान में नतमस्तक हुए केजरीवाल, आई 12 साल पुराने अन्ना आंदोलन की याद
Jun 11, 2023, 14:38 PM IST
Ramlila Maidan: रामलीला मैदान में आज आप पार्टी ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ महारैली का आयोजन किया है. रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला का यह मैदान बहुत पवित्र है, यह कहते हुए अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान को नमन किया. साथ ही कहा कि यहां पर आज से 12 साल पहले हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था. आज एक बार फिर यहीं से देश की तानाशाही सरकार के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं.