केजरीवाल का दिल्ली मॉडल `जेल में मंत्रियों की मौजूदगी पर आधारित`...गृह मंत्री के निशाने पर आप पार्टी
Kejriwal Model: दिल्ली हरियाणा और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के बारे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह बड़ा मुद्दा है और इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. वहीं केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा कि वह आजकल जहां जाते हैं वहां दिल्ली मॉडल लागू करने की बात कहते है. दिल्ली सरकार के तो चार मंत्री अंदर हैं, दूसरे राज्यों के कितने मंत्री जेल में होंगे...