`खाप पंचायतों` को आखिर क्यों किया पहलवानों ने न्याय के लिए याद, जानें खापों का प्रभावी इतिहास
Apr 30, 2023, 09:28 AM IST
Khap Panchayat: महिला पहलवानों से यौन-शोषण मामले में न्याय की मांग को लेकर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया धरने पर बैठे हैं. धरने के पहले दिन सभी पहलवानों ने न्याय दिलाने के लिए खाप पंचायतों को याद किया. इसके बाद बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल पैदा हुआ की आखिर यह खाप पंचायत क्या होता है, जिसको पहलवानों ने सबसे पहले याद किया? बहुत सारे सवाल लोगों के जेहन में उठे की आखिर ऐसा क्या है खाप पंचायतों के पास जिससे वह पहलवानों को न्याय दिला सकते हैं? चलिए आपको बताते हैं खापों का वह चर्चित इतिहास जिसके चलते दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों ने उनको याद किया था.