खाप पंचायतों की हुंकार से अटकी दिल्ली की सांसे, जंतर मंतर छावनी में तब्दील
May 07, 2023, 12:00 PM IST
Khap panchayat: दिल्ली का जंतर मंतर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है. कल हरियाणा और पश्चिम यूपी में हुई खाप पंचायतों के बाद दिल्ली कूच का आह्वान किया गया था. जिसके चलते आज हरियाणा और पश्चिम यूपी से खाप पंचायतें दिल्ली के जंतर मंतर पर महापंचायत के लिए पहुंच रही हैं. पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों की हुंकार से दिल्ली में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए है.