Khatu Shyam: दीवार पर खाटू श्याम के दिखते ही प्लॉट मालिक ने किया ऐसा काम की भड़क गए श्रद्धालु
Khatu Shyam:दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में खाली प्लॉट की दीवार पर बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा उभरी हुई दिखाई दी थी, जिसके बाद से वहां भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गई. कुछ लोगों ने वहां भगवान रखकर पूजा-पाठ शुरू कर दिया और मंदिर बनाने की मांग करने रहे. तभी प्लॉट जाने के डर से मालिक ने रातों-रात दीवार पर काला पेंट करा दिया, जिसके बाद से लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है.