Khatu Shyam Mandir: महाभारत न होता तो राजस्थान में आज पूजे नहीं जाते `कौरव के पक्षधर` बर्बरीक
Mahabharat: राजस्थान में सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर उत्तर भारत के प्रमुख मंदिरों में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर महाभारत युद्ध न होता तो शायद इस मंदिर में कौरवों के पक्षधर बर्बरीक यानी खाटू श्याम की पूजा न हो रही होती. बर्बरीक महान योद्धा और पांच पांडवों में से सबसे बलशाली भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र थे. आखिर महाभारत काल में ऐसा क्या हुआ था कि श्रीकृष्ण को भीम के पौत्र बर्बरीक का सिर दान में मांगना पड़ा. जानें पूरी कहानी