cobra video: कोबरा ने किया ड्राइवर को ट्रक से कूदने को मजबूर, मुश्किल से बची जान
King cobra in Truck: ग्रेटर नोएडा में उस वक्त सड़क पर अचानक हड़कंप मच गया जब ट्रक के केबिन में अजगर घुस आया. घटना ग्रेटर नोएडा के परी चौक की बताई जा रही है, जहां पर ट्रक के केबिन में अजगर के मिलने के कारण ड्राइवर और परिचालक ट्रक से कूद गए. पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने अजहर को काबू किया तो वहीं वन्य विभाग की लापरवाही भी देखने को मिली. देखें वीडियो