Kisan Andolan: दलित प्रेरणा स्थल के पास बैरिकेड भी किसानों को रोक नहीं पाए, देखें वीडियो
विपुल चतुर्वेदी Mon, 02 Dec 2024-3:55 pm,
Kisan Andolan Noida: किसान अपनी मांगों को लेकर सोमवार को दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें नोएडा में रोकने के लिए कई लेयर में बैरिकेडिंग कर दी. इतना ही नहीं सड़क पर ट्रक और कंटेनर खड़े कर दिए. हालांकि ये बैरिकेड और सुरक्षाकर्मी किसानों को ज्यादा देर तक रोक पाए. दलित प्रेरणास्थल के गेट के सामने प्रदर्शनकारी बैरिकेड के ऊपर चढ़कर दिल्ली की ओर बढ़ चले. किसान 64% बढ़ा हुआ मुआवजा देने, सरकार से सर्किल रेट बढ़ाने, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार देने, हाईपावर कमेटी की सिफारिशें लागू कराने, आबादी क्षेत्र के उचित निस्तारण और अधिग्रहीत जमीन का चार गुना मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं.