Kohinoor Diamond: भारत के पास वापस लौट रहा कोहिनूर हीरा, जानें कब और कैसे
May 16, 2023, 15:33 PM IST
Kohinoor Diamond : अंग्रेजों के म्यूजियम में रखी भारत की नायाब चीजों वस्तुओं को भारत लाने की कवायद तेज हो चुकी है. इनमें से एक कोहिनूर है, जिसके वापस लाने के लिए भारत एक कैंपेन शुरू करने जा रहा है. कोहिनूर हीरे को वापस लाने के बारे में एक ब्रिटिश अखबार में छपी थी. 1849 से कोहिनूर ब्रिटेन की रॉयल फैमिली के पास है. देखें पूरी वीडियो