Kolkata: महिला को लेकर लगा दी मेट्रो के आगे छलांग, Video देख रह जाएंगे सन्न
Jun 05, 2023, 19:49 PM IST
Suicide Video: सोशल मीडिया पर सुसाइड का एक लोमहर्षक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स अपने आगे जा रही महिला को धक्का देकर ट्रेन के आगे छलांग देता है. घटना रविवार शाम को कोलकाता के नाओपारा मेट्रो स्टेशन की बताई जा रही है. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि पटरी पर गिरने के बाद महिला ट्रैक से हटने की कोशश करती है और फिर ट्रेन आ जाती है. हालांकि इस वीडियो में जो बात पता नहीं चलती वो ये कि आखिर फिर हुआ क्या तो बता दें कि मेट्रो कर्मचारियों ने समय रहते दोनों को बचा लिया.