Jat reservation Case 2016: 7 साल के संघर्ष के बाद 2016 के जाट आरक्षण मुकदमे में बरी हुए 16 लोग
Kurukshetra: आज कुरुक्षेत्र के 16 जाट समुदाय के लोगों को माननीय अदालत के द्वारा बरी कर दिया गया है. जिसको लेकर कुरुक्षेत्र की जाट धर्मशाला में लड्डू बांटकर खुशी बनाई गई. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए इन युवाओं का फ्री में मुकदमा लड़ने वाले वकील संजय सिंह ने कहा कि आज उनके लिए बड़ी खुशी का दिन है. माननीय अदालत ने पाया कि जो धाराएं इन युवाओं के ऊपर लगाई गई थी वह सभी निराधार हैं. इसलिए इन युवाओं को बरी करने के आदेश जारी किए है.