Haryana के इन चार कोनों से शुरू होगी आप की हरियाणा बदलाव यात्रा, जानें कहां होगा समापन
Haryana Badlav Yatara: आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष जगबीर जोगना खेड़ा ने रविवार को आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय से प्रेस वार्ता की. खेड़ा ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में बदलाव यात्रा निकलेगी। "इब हरियाणा के लाल नै एक मौका केजरीवाल नै" के नाम से प्रदेश की 90 विधानसभाओं में बदलाव यात्रा निकाली जाएगी. 15 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बदलाव का संदेश देंगे.