Kurukshetra: दबखेड़ी गांव के ड्रेन का नाका टूटने से आफत, तेज रफ्तार से कुरुक्षेत्र शहर की तरफ बढ़ रहा पानी
Jul 12, 2023, 10:27 AM IST
दबखेड़ी गांव के ड्रेन का नाका तीन से टूटा हुआ है, जिसकी वजह से तेज रफ्तार से कुरुक्षेत्र शहर की तरफ पानी बढ़ रहा है. बढ़ते हुए पाने की वजह से दीदार और शांति नगर तक पानी घुस गया. बारिश के बीच लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो..