Kurukshetra: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर तट पर बाल कलाकारों की मनमोहक तस्वीरें देख खिल उठेगा चेहरा
International Gita Jayanti Mahotsav: अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर ब्रह्मसरोवर के तट पर जिले से विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस,नाटक, चित्रकला,फुलकारी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वहीं जिले के सरकारी व निजी स्कूल के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित भी किया गया. वहीं शिक्षा विभाग की तरफ से यह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.