Kurukshetra News:जैन मंदिर पुजारी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, जानें क्यों दिया वारदात को अंजाम
Jain Mandir Pujari Murder: कुरुक्षेत्र के ब्रह्मा सरोवर स्थित जैन मंदिर कुरुक्षेत्र के मुख्य पुजारी की बीते दो दिन पहले चाकू से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस की तमाम टीमें आरोपियों की धरपकड़ करने में लगी हुई थी. कुरुक्षेत्र की सीआईए 1 की टीम ने जैन मंदिर के मुख्य पुजारी हुक्म चंद की हत्या करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार आरोपी भी इसी मंदिर में रहता था, जहां से उसे पुजारी की शिकायत पर मंदिर से निकाल दिया गया था.