Farmer Protest: हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर पुलिस ने बनाई `दीवार`, किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए प्रशासन तैयार
Haryana Punjab border: किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान के बाद हरियाणा पंजाब के बॉर्डर पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. कुरुक्षेत्र से पंजाब के पटियाला शहर को लगते ट्यूकर बॉर्डर को हरियाणा प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है सड़क पर नुकीली कील लगाई गई है और सीमेंट से बैरिकेट तैयार कर सड़क पर रख दिए हैं, ताकि पंजाब से किसान ट्रैक्टर लेकर न आ सकें. वहीं इस सख्त कार्रवाई के बाद आम जनता को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देखें वीडियो