Kurukshetra News: आग के कारण 50 एकड़ में खड़े फाने जलकर हुए राख, लाखों का नुकसान
Kurukshetra Fire News: पिहोवा उपमंडल के गांव जुरासी खुर्द में आग लगने की घटना में खेतों में खड़े फाने जल गए. जानकारी के अनुसार खेतों में रीपर से कार्य किया जा रहा था,अचानक रीपर से चिंगारी निकली और देखते ही देखते खेतों में खड़े फानों में आग लग गई. खेत में गेहूं के फानों की आग इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के गांव में धुआं ही धुआं हो गया. सूचना के आधार पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से आग को बुझाया. लेकिन आग की वजह से 45 एकड़ से ज्यादा खेतों में खड़े फाने जल गए.