Kurukshetra News: प्रगति वर्मा ने UPSC में हासिल की 355 वीं रैंक, ससुर और पति ने दिया साथ
UPSC 2023 Result: अक्सर शादी के बाद लड़कियों के सपने गृहस्ती में पड़ जाने के कारण अधूरे रह जाते हैं. लेकिन प्रगति वर्मा एक ऐसी महिला है, जिन्होंने शादी के बाद अपने अधूरे सपने को पूरा किया है और इस सपने को साकार करने में सबसे बड़ी भूमिका उनके पति और ससुर की रही है. प्रगति ने बताया कि उनके ससुर रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर हैं और उन्होंने घर पर पढ़ाई का माहौल दिया , साथ ही घर के अन्य सदस्यों ने भी योगदान रहा है. प्रगति का एक तीन साल का बेटा भी है. देखें वीडियो