Kurukshetra Weather: हर कोई `लाचार`! आखिर कड़ाके की ठंड से राहत कब ?
कड़ाके की ठंड कंपकपी छुड़ा रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है.कुरुक्षेत्र में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, साथ में शीतलहर भी चल रही है. ऐसे में लोग धुप के लिए तरसे जा रहे हैं. इस खबर कि पूरी जानकारी जानने के लिए देखिए वीडियो..