KVS की क्लास 1st में इतनी उम्र वालों का होगा एडमिशन, जानें दाखिलें की तारीख
KVS Admission 2024: अगर इस साल आप अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करने की सोच रहे हैं. तो यह जानना आपके लिए जरूरी है कि आखिर किन बच्चों के एडमिशन इस स्कूल में हो सकते हैं? क्या होगी उन बच्चों की सही उम्र ? और कब से हो रहे हैं क्लास फर्स्ट के अड्मिशन? इन तमाम तरह की जानकारियों के लिए देखिए ये खास वीडियो..