Lakhpati Didi Sammelan news: लखपति दीदी महासम्मेलन में पहुंचे CM मनोहर लाल, महिलाओं के लिए कर दी बड़ी घोषणा
Lakhpati Didi Maha Sammelan: हरियाणा के CM मनोहर लाल करनाल की नई अनाज मंडी में नारी शक्ति वंदन अभियान के तहत आयोजित लखपति दीदी महासम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान CM मनोहर लाल ने कहा कि आज प्रदेश में 132 स्थानों पर लखपति दीदी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. हरियाणा में लगभग 55,000 स्वयं-समूह बने हैं और 6 लाख से अधिक बेटियां इससे जुड़ी हैं. CM ने कहा कि इसके माध्यम से हमारी बहनें, 10 हजार, 15 हजार और कुछ बहनें 1 लाख रुपये तक कमा रही हैं. इस दौरान उनहोंने कृषि के 5 हजार महिलाओं कोई ड्रोन देने की घोषणा की...