बाइक सवार के बैग से पलक झपकते 40 लाख गायब, CCTV देखकर उड़ जाएंगे होश
Mar 07, 2023, 12:40 PM IST
दिल्ली पुलिस ने लाल किला के पास बाइक सवार के बैग से 40 लाख रुपये निकालने के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों आकाश और अभिषेक को गिरफ्तार कर 38 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. 1 मार्च की शाम को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि रोड पर जाम में फंसे बाइक सवार के पास आरोपी आते है और उसके बैग की जीप खोलकर 40 लाख रुपये निकालकर आराम से निकल जाते हैं और बाइक सवाल को भनक भी नहीं लगी. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सिर्फ बाइक सवार लोगों को ही अपना शिकार बनाते थे.