Health tips: रात को सोते वक्त पैरों में ऐंठन महसूस होती है? तो इस विटामिन की हो सकती है कमी
Sun, 07 Jan 2024-10:18 pm,
Restless Leg Syndrome: हम में से ज्यादातर लोगों को रात को सोते वक्त पैरों में दर्द और ऐंठन का अनुभव होता है. यह समस्या अक्सर हमारी नींद में खलल डालती है और हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती. क्या आपने कभी इस समस्या पर गौर किया है? यदि नहीं तो इस पर ध्यान देना शुरू कर दें