Viral Video: पेड़ पर चढ़कर बंदर ने जमकर ली तेंदुए की क्लास, देखें ये गजब वीडियो
Jun 11, 2023, 16:54 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया आए दिन जानवरों की वीडियो सामने आती रहती है. इसी कड़ी में तेंदुए और बंदर की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो हो रही हैं. जिसमें तेंदुआ बंदर के पीछे पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन बंदर ने एक डाल से दूसरी डाल पर कूदकर तेंदुए को थका दिया और उसके हाथ ही नहीं आया. बंदर के एक डाल से दूसरी डाल पर लगातार कूदता-फांदता रहने से तेंदुआ अंत में थका हुआ दिखा. इस मजेदार वीडियो को खूब पसंद किया दजा रहा है.