Leopard Attacks Video: मालिक के पास सोए कुत्ते का तेंदुए ने एक झटके में किया काम तमाम, वीडियो वायरल
May 20, 2023, 12:27 PM IST
Leopard attacks video: इंटरनेट पर तेंदुए के शिकार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पुणे-नासिक हाईवे का बताया जा रहा है, जिसमें एक कुत्ता अपने मालिक की खाट के पास सोया हुआ है. तभी अचानक ट्रकों के बगल से तेंदुआ वहां आ पहुंचा है और कुत्ते को एक झटके में दबोचता है और वहां से फरार हो जाता है. देखें वायरल वीडियो