Leopard viral video: टायर के गोदाम में तेंदुए के छुपे होने की आशंका, लगाए गए ड्रोन कैमरे
दिल्ली के संगम विहार में तेंदुआ होने की खबर सामने आई है. आशंका जताई जारी के तेंदुआ गली नंबर 10 में टायर के गोदाम में घुसा हुआ है. गोदाम वाले की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. गोदाम के अंदर ड्रोन कैमरे के जरिए खोजने की कोशिश हो रही है. इस खबर की और अधिक जानकारी जानने के लिए देखिए पूरी वीडियो..