Leopard Video: कैमरे के सामने तेंदुए ने दिए जमकर एक से बढ़कर एक पोज, वीडियो हुआ वायरल
May 20, 2023, 13:33 PM IST
Leopard pose Video: इंसानों लगभग हर किसी को फोटो क्लिक करवाना पसंद होता है, लेकिन अगर जानवरों को भी यह शौक लग जाए तो कैसा रहेगा. एक ऐसी ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. जिसमें एक तेंदुआ कैमरे को देख ऐसे पोज दे रहा है, जैसे की वह कैमरा लवर है. वायरल हो रही वीडियो को देख नेटिजन ने जमकर कमेंट किए हैं.