Animal Video: हजारों विल्डर बीस्ट के झुंड पर `भूखी शेरनी` का खतरनाक हमला, भयावह वीडियो
Lion attack Video: इंटरनेट पर एक बड़ा भयंकर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विल्डर बीस्ट का झुंड भागकर नदी को पार कर रहा है. हजारों की संख्या में विल्डर बीस्ट के झुंड का यह नजारा अपने आप में हैरतअंगेज लग रहा है. लेकिन तभी घात लगाए बैठी शेरनी झुंड पर हमला कर देती है, जिसके बाद विल्डर बीस्ट के झुंड में भगदड़ मच जाती है. देखें वीडियो