Lion Lioness Fight: शेरनी ने हमले का दिया इतना खतरनाक जवाब, दुम दबाकर भागा बब्बर शेर, देखें वीडियो
Mar 21, 2023, 15:38 PM IST
Lion Lioness Fight: जानवरों की वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, लेकिन शेरों के आपस में लड़ाई के बहुत कम वीडियो देखने को मिलती है. हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हो रही एक वीडियो ने चौंका दिया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शेर पीछे से शेरनी पर हमला करता है और इसके बाद शेरनी ने इतने खूंखार तरीके से हमले का जवाब देती है कि शेर दुम दबाकर भागता दिखता है. देखें वीडियो