Hisar रेलवे गैटमेन से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, गाली देने से रोकने पर चली लाठियां
Mar 20, 2023, 22:27 PM IST
Hisar Live Fight Video: हिसार में डीएन कॉलेज रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की. फाटक पर करीब 15 मिनट तक हंगामा होता रहा. एक युवक तो लाठी लेकर गेटमैन को मारने पहुंचा. वहां खड़े लोगों ने झगड़े को शांत कराने का प्रयास भी किया गया. झगड़े की सूचना 112 की टीम को दी गई. मौके पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. झगड़े की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जानकारी के अनुसार गेटमैन ने ट्रेन आने की सूचना मिलने पर फाटक को बंद कर दिया. फाटक के दोनों ओर वाहन खड़े थे. इसी दौरान एक ई-रिक्शा में बैठे चार युवक आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. गेटमैन ने युवकों गाली-गलौज करने से रोका. इस के बाद रेलवे के गेटमैन व युवकों में विवाद हो गया.