Haryana Lohri 2024: जानिए लोहड़ी पर क्यों आग में डालते हैं पॉपकॉर्न, मूंगफली और तिल
Haryana Lohri 2024: हरियाणा में लोहड़ी का त्योहार बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में आपने देखा होगा कि लोग आग में तिल, मूंगफली और पॉपकॉर्न डालते हैं. ये देखकर आपके मन में सवाल होगा आखिर लोग आग में तिल, मूंगफली और पॉपकॉर्न क्यों डालते हैं. तो आइए जानते हैं और साथी ही तिथि से लेकर पूजा का समय..