West Delhi Lok sabha election: देश के लिए जो होगा सही, उसे वोट देंगे पश्चिम दिल्ली के लोग
May 02, 2024, 15:18 PM IST
West Delhi: दिल्ली में लोक सभा सुबह चुनाव जल्द ही होने वाले हैं. यहां छटे चरन के चुनाव 25 मई को होने वाले हैं. ऐसे में ज़ी मीडिया ने पश्चिम दिल्ली के लोगों से जानी उनकी राय. यहां पर बीजेपी से कमलजीत सहरावत और कांग्रेस से महावल मिश्रा लोकसभा सीट के प्रत्याशी हैं. जानिए क्या हैं पश्चिम दिल्ली की जनता के मुद्दे, कौन किस पर भारी ?