Lok Sabha Election: `नाली पानी नहीं भ्रष्टाचार और विकास है मुद्दा`, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के लोगों का क्या है `मूड`?
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 का समीकरण देखने के लिए ज़ी मीडिया की टीम उत्तर-पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र में पहुंची. भाजपा ने यहां पर योगेंद्र चंदोलिया को तो आप और कांग्रेस के गठबंधन ने उदित राज को मैदान में उतारा है. इस क्षेत्र के वोटर्स ने महंगाई, बेरोजगारी, विकास और भ्रष्टाचार को चुनाव के लिए अहम मुद्दा बताया. लोगों का कहना है नाली, सड़क नहीं बल्कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार होना चाहिए मुद्दा.