इंडिया की आत्मा को नष्ट करने वाले को बेदखल कर देंगे- रामगोपाल वर्मा
मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू होने से पहले सपा नेता रामगोपाल वर्मा ने कहा,भारत की आत्मा को बचाने के लिए विपक्षी पार्टियों का यह गठबंधन हुआ है.सत्ता में बैठे लोग भारत की मूल आत्मा को नष्ट कर, हिंदुस्तान को बर्बाद कर रहे हैं, इस गठबंधन का उद्देश्य BJP को 2024 में सत्ता से बेदखल करना है..