London के Jagannath Mandir में अचानक आया 250 करोड़ का दान, जानें कौन है वो `दानवीर`
Apr 28, 2023, 14:19 PM IST
Jagannath Temple London: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में देश का पहला जगन्नाथ मंदिर बनाने जा रहा है, जिसके लिए ओडिया मूल के बिजनेसमैन बिस्वनाथ पटनायक ने 250 करोड़ रुपये दान किए हैं. जानिये कि ये लंदन का पहला जगन्नाथ मंदिर कब तक बनकर तैयार हो जाएगा और बिजनेसमैन बिस्वनाथ पटनायक समेत कौन-कौन दान करने की सूची में शामिल हैं.