LPG Cylinder Price: इस दिन से 200 रुपये तक सस्ता होगा LPG गैस सिलेंडर, जानें
LPG gas cylinder: बढ़ती महंगाई पर केंद्र ने बड़ा फैसला लेते हुए कैबिनेट ने उज्ज्वला स्कीम में LPG पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर पर राहत दी है. कैबिनेट उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत 200 रुपये सिलेंडर अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी गई है,. सब्सिडी का भार OMCs पर नहीं पड़ेगा, फैसले से सरकार पर 7,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार.