मां लक्ष्मी का आपके घर पर बना रहेगा आशीर्वाद, इन चीजों से सजाएं दिवाली पूजन की थाली
आज दिवाली का त्यौहार है. चारों तरफ रोशनी के साथ- साथ लोगों के चेहरे पर ख़ुशी भी अलग ही झलक रही है. लोगों ने अपने-अपने घरों रंग-बिरंगे रंग लाइट्स भी लगा रखी है कोई रंगोली बनाने की तैयारी में है तो कोई पूजा- पूजा पाठ में.ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि पूजा की थाली कैसे तैयार करें की खूब सुन्दर लगे और लोग भी देख के खूब तारीफ करें,