Haryanvi Dance Video: दिल्ली में राहुल गांधी से मिलकर हरियाणवी गीतों पर झूमी मदीना गांव की महिलाएं
Jul 14, 2023, 23:36 PM IST
Rahul Gandhi: हरियाणा के सोनीपत का गांव मदीना कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं, चर्चा का कारण बने राहुल गांधी. पिछले सप्ताह राहुल गांधी अचानक ही सोनीपत के गांव मदीना में धान की रोपाई कर रहे किसानों के बीच जा पहुंचे और वहां राहुल गांधी ने ट्रक्टर चलाकर किसानों से बातचीत की थी. आज दिल्ली में मदीना गांव की महिलाएं राहुल गांधी के निमंत्रण दिल्ली स्थित सोनिया गांधी के आवास पर पहुंची और साथ में लंच भी किया. इसके बाद सभी मदीना गांव की महिलाएं दीपेंद्र हु्ड्डा के निवास स्थान पर पहुंच कर हरियाणवी गीतों पर थिरकती नजर आई. देखें वीडियो