Haryana News: राहुल गांधी ने साक्षी मलिक को दिया है कोई लालच, महाबीर फोगाट ने किया रेसलर पर पलटवार
विपुल चतुर्वेदी Tue, 22 Oct 2024-4:20 pm,
Mahabir Phogat Reaction on Sakshi Malik Comment: रेसलर साक्षी मलिक ने जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों के आंदोलन पर सवाल उठाया है. साथ ही बीजेपी नेता बबीता फोगाट पर डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष बनने के लिए लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है. उनके इस बयान पर बबीता के पिता और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने साक्षी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वह प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा की जुबान बोल रही हैं. हो सकता है राहुल गांधी ने साक्षी को कोई पद या चीज देने की हां भरी हो, इसलिए वह ऐसे बयान दे रही हैं.