जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों के समर्थन में हुई महम चौबीसी की महापंचायत, गूंजी न्याय की मांग
May 06, 2023, 13:00 PM IST
wrestlers protest: रोहतक के महम चौबीसी के चबूतरे पर सर्वखापों की महापंचायत शुरू हो चुकी है. महम चौबीसी का यह चबूतरा बहुत ऐतिहासिक है, यहां से समय-समय पर अनेकों बड़े फसले खाप पंचायतों द्वारा सुनाए गए हैं. इस बार पहलवान बेटियों के लिए खाप पंचायतों को रूख देखने वाला होगा. पहलवान बेटियों के न्याय की मांग खापों की इस पंचायत में लगातार उठ रही है.