Gandhi Jayanti 2023: बेखौफ गांधीजी के लिए क्यों ये चीज हमेशा डर का सबब रही?
Mahatma Gandhi Interesting Fact: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छवि आमतौर पर एक धीर-गंभीर विचारक, आध्यात्मिक महापुरुष और एक अनुशासन प्रिय राजनेता की रही है. उनकी विनोदप्रियता और हाजिरजवाबी का भी कोई जवाब नहीं था. ब्रिटिशकाल में महात्मा गांधी के निडर स्वभाव से लॉर्ड इरविन और चर्चिल भी डरे थे. इधर बापू की कोशिश होती थी कि आसपास जितने लोग हैं, उनके दिल में भी बिल्कुल डर न रहे, लेकिन एक चीज का डर उन्हें भी हमेशा सताता रहा. आइए आज हम आपको बताते हैं.