Video: महेंद्रगढ़ में जीने से छत पर चढ़ी भैंस, क्रेन की मदद से चौबारे से नीचे उतारा, देखें वीडियो
रेणु Aug 19, 2023, 21:45 PM IST Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोथल खुर्द में एक भैंस जीने के रास्ते से मकान की छत पर बने चौबारे में पहुंच गई. जिसको देखकर ग्रामीण भी हैरत में पड़ ग . ग्रामीणों ने बताया कि गांव कोथल खुर्द में सुबह लगभग दस बजे अमीलाल नंबरदार पुत्र प्रकाशवीर की भैंस जीने के रास्ते छत पर जाकर चौबारे में पहुंच गई. पहले तो ग्रामीणों के द्वारा उसे नीचे उतारने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली तो कई घंटों की मशक्कत के बाद क्रेन व फायर बिग्रेड को बुलाया गया. उसके बाद पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे और भैंस को बेहोशी की हालत में किया गया. जिसके बाद लोगों की मदद से भैंस को मशीन द्वारा लिफ्ट करके चौबारे से नीचे उतारा गया.