Mahendragarh school bus accident: महेंद्रगढ स्कूल बस हादसे का खुलासा, एक्सीडेंट से 10 मिनट पहले ड्राइवर ने छलकाया था जाम
Mahendragarh School Bus Accident: महेंद्रगढ़ में गुरुवार को हुए स्कूल बस एक्सीडेंट से पहले का एक CCTV वीडियो सामने आया है. वीडियो गांव खेड़ी का बताया जा रहा है. हादसे से पहले ये बस करीब 10 मिनट तक इसी गांव के मेन रोड पर रुकी रही, जिसमें GL पब्लिक स्कूल बस के ड्राइवर के साथ उसके और साथी थे. वहां के ग्रामीणों ने बताया कि यह सभी लोग शराब के नशे में थे और उसका ग्रामीणों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी.