मल्लिकार्जुन खड़गे की दो टूक, बोले- क्या मैं भी कहूं भाजपा सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही?
Mallikarjun kharge: दिल्ली में विपक्ष के सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी जंतर मंतर पहुंचे. यहां उन्होंने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ को लेकर कहा कि 'संविधान के उच्च पद पर बैठने वाले लोग कहते हैं कि मेरी जाति के कारण मेरा अपमान किया जा रहा है. अगर आपकी हालत यही है तो मेरे जैसे दलित की हालत क्या होगी? मैं जब सदन में बात करने के लिए उठता था तो उस समय मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जाता था तो मैं क्या कहूं कि ये भाजपा के लोग, भाजपा की सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है?