Man dance Video: हाथों में `पिस्टल` लेकर डांसर के साथ कमर मटकाते लड़के का वीडियो हुआ वायरल
Dance Video: औरंगाबाद में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक शख्स हाथों में एक नहीं बल्कि दो दो पिस्टल लिए हुए नजर आ रहा है. इतना ही नहीं लड़का डांसर के साथ जमकर ठुमके भी लगा रहा है. हालांकि,उस युवक की इस करतूत से डांसरों के चेहरे पर खौफ स्पष्ट देखा जा सकता है मगर दहशत के इस माहौल से बेखबर वह युवक मस्ती में चूर नजर आ रहा है.