Funny Dance: ये मुर्गा डांस है या मिर्गी का दौरा, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Apr 21, 2024, 12:36 PM IST
Funny Dance: सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते है इनमे कुछ डांस के होते हैं कुछ फनी वीडियो. ये जो वीडियो वायरल हो रहा है ये फनी भी है और इसमें डांस भी है. इस वीडियो में डांस करते शख्स मुर्गे वाली धुन पर डांस करते हुए ये ही भूल गए की वो खुद इंसान हैं या मुर्गा. वीडियो इतना फनी है की इसको देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. देखें वीडियो