स्विमिंग पुल में नहा रहे युवक अचानक हुए खतरनाक हादसे के शिकार, वीडियो देख भविष्य में खुद को भी बचाएं
May 15, 2023, 17:24 PM IST
Swimming Pool Viral Video: स्विमिंग पूल में नहा रहा एक युवक अचानक हो गया. हादसा इतना खतरनाक तरीके से हुआ की युवक पीठ के बल स्विमिंग पूल में जा गिरा. स्विमिंग पूल में लगे स्लैप से आ रहे पानी के सामने मजे से नहा रहा युवक जैसे ही पानी के अंदर डुबकी लगाकर बाहर निकलता है तो स्लैप से फिसलकर नीचे आ रहे युवक की चपेट में आ जाता है, जिससे की वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है. आप भी देखें वायरल वीडियो