Bravery video: कुएं में डूब रहे कुत्ते को बचाने के लिए युवक ने दांव पर लगाई जान, बहादुरी का वीडियो वायरल
Rescue video: इंटरनेट पर एक युवक की बहादुरी का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक कुत्ता गहरे कुए में डूबता दिखाई दे रहा है, उसी वक्त एक युवक उसे बचाने के लिए कुए में छलांग लगा देता है. वहीं दूसरा युवक रस्सी के सहारे दोनों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. बचाव कार्य के दौरान कुत्ता युवक पर हमला भी करता है, लेकिन युवक बिना चोट की परवाह किए कुत्ते को बचा लेता है. देखें वीडियो