Manipur violence: आखिर क्यों भड़की मणिपुर में जातीय हिंसा, जानें हर पहलू
May 11, 2023, 09:30 AM IST
Manipur riots: मणिपुर में पिछले काफी दिनों से हिंसा की आग भड़की हुई है. मणिपुर में आगजनी, तोड़फोड़, लूटपाट के कारण हालात बहुत ही ज्यादा खौफनाक बने हुए है. देश के विभिन्न राज्यों से छात्र यहां पढ़ने भी गए हुए हैं, जिनका वहां पर इंटरनेट बंद होने के कारण जीना दूभर हो रहा है. आइए जानते हैं मणिपुर हिंसा के पीछे की प्रमुख वजह....