Manipur Violence: मणिपुर मुद्दे पर सियासी घमासान तेज़, AAP सांसद राघव चड्ढा ने दिया बड़ा बयान
Jul 25, 2023, 10:54 AM IST
संसद में मणिपुर मुद्दे को लेकर सोमवार को भी जोरदार हंगामा देखने को मिला, इस दौरान AAP सांसद संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया. वहीं इस पूरे मुद्दे पर AAP सासंद राघव चड्ढा ने कहा कि 'विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. यह दुखद है कि इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है, लेकिन भारत में नहीं. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह को हटाया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. AAP पूरे देश में मणिपुर का मुद्दा उठाने जा रही है...